चेन्नई, तीन अक्टूबर (भाषा) अन्ना द्रविड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) प्रमुख के. पलानीस्वामी ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन का अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में द्रमुक को 200 सीटें दिलाने का सपना चकनाचूर हो जाएगा।
पलानीस्वामी ने कहा कि राज्य भर में उनके द्वारा की जा रही राजनीतिक रैलियों में विशेषकर हरूर विधानसभा क्षेत्र में लोगों की भारी भीड़ स्टालिन के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि अन्नाद्रमुक गठबंधन द्रमुक के लक्ष्य से दस सीट अधिक जीतकर उसे हराएगा।
अन्नाद्रमुक महासचिव पलानीस्वामी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ धर्मपुरी जिले के हरूर विधानसभा क्षेत्र में एकत्र हुई भारी भीड़ को देखिए एम के स्टालिन…, लोगों की यह भीड़ इस बात का सबूत है कि अन्नाद्रमुक गठबंधन अगले साल 210 सीटें जीतेगा और आपके 200 सीट जीतने के सपने को चकनाचूर कर देगा।’’
पलानीस्वामी ने दावा किया कि द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन ने 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले 525 वादे किए थे लेकिन वह घोषणापत्र में दिए गए 10 प्रतिशत वादे भी पूरे नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने लोगों को गुमराह करते हुए दावा किया कि द्रमुक ने 98 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं।