अप्रैल-सितंबर में सात प्रमुख शहरों में कार्यालय स्थल का मासिक किराया सात प्रतिशत बढ़ा : रिपोर्ट

Real-Estate

नयी दिल्ली,  देश के सात बड़े शहरों में प्रमुख कार्यालय स्थलों का मासिक किराया चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में सात प्रतिशत सालाना की दर से बढ़कर 83 रुपये प्रति वर्गफुट हो गया है।

रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी एनारॉक ने बृहस्पतिवार को जारी ‘चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) के लिए भारतीय कार्यालय बाजार की स्थिति’ पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि सात शहरों में प्रथम श्रेणी के कार्यालय स्थल का मासिक किराया औसतन 83 रुपये प्रति वर्गफुट रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान अ‍वधि में 77.5 रुपये प्रति वर्गफुट था।

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही शीर्ष सात शहरों में वाणिज्यिक कार्यालय क्षेत्र गतिविधियां सुस्त रहीं। इसमें पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में शुद्ध आपूर्ति और नई परियोजनाएं काफी हद तक स्थिर रहीं।

एनारॉक ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में नई कार्यालय आपूर्ति पांच प्रतिशत बढ़ गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में एक प्रतिशत घटी थी।

एनारॉक के क्षेत्रीय निदेशक और शोध प्रमुख प्रशांत ठाकुर ने कहा, “दिलचस्प बात यह है कि शीर्ष सात शहरों में औसत किराये में चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में सात प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो अनिवार्य रूप से निर्माण और लागत में वृद्धि के कारण है।”