मुख्यमंत्री हिमंत ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को जयंती पर श्रद्धांजलि दी

0
vgfewdsaz

गुवाहाटी/ईटानगर, दो अक्टूबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

वहीं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बृहस्पतिवार को महात्मा गांधी के चिरस्थायी संदेश का हवाला देते हुए लोगों से शांतिपूर्ण विश्व के निर्माण के लिए सत्य, अहिंसा और करुणा के उनके दृष्टिकोण से शक्ति प्राप्त करने का आह्वान किया।

गांधी जयंती के अवसर पर शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और करुणा के शाश्वत आदर्श मानवता के मार्ग को प्रकाशित करते हुए, पीढ़ियों को शांति और सद्भाव के लिए प्रयास करने हेतु प्रेरित करते रहेंगे।

शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज इस विशेष दिन पर, हम पूज्य बापू को याद करते हैं, जिनके आदर्श और दृष्टिकोण लोक सेवा की हमारी यात्रा में हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि गांधी जयंती भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बापू के अतुलनीय योगदान को याद करने और उनके प्रेरणादायक जीवन का जश्न मनाने का दिन है।

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए शर्मा ने कहा, “एक विनम्र नेता, एक सच्चे देशभक्त और सादगी की आवाज श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर याद कर रहे हैं। उनका नारा ‘जय जवान, जय किसान’ हमारे राष्ट्र की, साहस और आत्मनिर्भरता की भावना को प्रेरित करता रहेगा।”

ईटानगर के नीति विहार स्थित गांधी उद्यान में राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री खांडू ने कहा, “गांधी जयंती पर हम महात्मा गांधी के शाश्वत मूल्यों को श्रद्धांजलि देते हैं। उनके सत्य, अहिंसा, करुणा और नैतिक साहस के सिद्धांत मानवता का मार्गदर्शन करना जारी रखे हुए हैं।”

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “बापू का सत्य और करुणा का संदेश आज भी हमारे राष्ट्र का मार्गदर्शन करता है। हमें उनके दृष्टिकोण से शक्ति प्राप्त करनी चाहिए ताकि शांति, न्याय और सद्भाव में निहित दुनिया का निर्माण हो सके।”

गांधी जयंती को स्वच्छ भारत दिवस 2025 के रूप में भी मनाया गया, जिसके दौरान खांडू ने स्वच्छता ही सेवा 2025 के पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी।

उन्होंने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “सभी विभागों, स्वयं सहायता समूहों और गैर सरकारी संगठनों की विशेष सराहना, जो हमारे आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने और एक स्वस्थ, हरित पर्यावरण में योगदान देने के लिए सक्रिय रूप से आगे आए हैं। आपका समर्पण वास्तव में प्रेरणादायक है।”

अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसी श्रद्धा की भावना को दोहराया।

उपमुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर, मैं उनके सत्य, अहिंसा और सादगी के कालजयी आदर्शों को नमन करता हूं।”

समकालीन समाज के लिए गांधी की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए, मीन ने आगे कहा कि बापू का शांति और सद्भाव का संदेश हमारे समाज के लिए एक मार्गदर्शक प्रकाश और मानवता के लिए एक नैतिक कंपास बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *