प्रधानमंत्री मोदी ने खरगे से बात की, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

0
asdewr4543re

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

कांग्रेस अध्यक्ष का एक दिन पहले ऑपरेशन कर पेसमेकर लगाया था। खरगे (83) को मंगलवार को बेंगलुरु के एम.एस. रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अगले दिन उनकी सर्जरी हुई।

उनके पुत्र प्रियंक खरगे ने कहा कि उनके पिता की हालत स्थिर है और वह ठीक हैं।

‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा, ‘‘खरगे जी से बात की। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उनके स्वस्थ्य रहने और दीर्घायु होने की कामना करता हूं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *