कोलकाता मेट्रो में 27 से 30 सितंबर के बीच करीब 35 लाख लोगों ने यात्रा की

0
sdfgtrt4rewds

कोलकाता, एक अक्टूबर (भाषा) कोलकाता में दुर्गा पूजा पंडालों के पट खुलने के बाद 27 सितंबर (पंचमी) से 30 सितंबर (अष्टमी) तक लगभग 35.5 लाख लोग मेट्रो सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस अवधि के दौरान करीब चार लाख यात्रियों ने समर्पित ‘आमार कोलकाता मेट्रो’ ऐप के माध्यम से टिकट बुक किए।

उन्होंने एक बयान में कहा कि 30 सितंबर (अष्टमी) को 8.27 लाख लोगों ने मेट्रो रेल से यात्रा की।

अधिकारी के मुताबिक, ‘‘ 30 सितंबर को 6.37 लाख से अधिक यात्रियों ने ‘ब्लू लाइन’ (दक्षिणेश्वर-शहीद खुदीराम मार्ग) पर यात्रा की और 1.65 लाख से अधिक यात्रियों ने ‘ग्रीन लाइन’ (हावड़ा मैदान-साल्ट लेक सेक्टर-5) पर यात्रा की।’’

बयान में कहा गया है कि पंचमी से अष्टमी (27 सितंबर से 30 सितंबर) तक ‘ब्लू लाइन’ पर 27.32 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की, जबकि ‘ग्रीन लाइन’ पर 7.31 लाख से अधिक लोगों ने यात्रा की।

दुर्गा पूजा उत्सव एक अक्टूबर (नवमी) और दो अक्टूबर (दशमी) को भी मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *