आरबीआई के फैसलों से शेयर बाजार में रौनक लौटी, सेंसेक्स 716 अंक उछला
Focus News 1 October 2025 0
मुंबई, एक अक्टूबर (भाषा) रेपो दर को स्थिर रखने और वृद्धि अनुमान बढ़ाने के रिजर्व बैंक के कदम से घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को काफी उत्साह रहा और यह आठ दिनों की लगातार गिरावट से उबरने में सफल रहा। सेंसेक्स 716 अंक उछल गया जबकि निफ्टी में 225 अंकों की तेजी रही।
विश्लेषकों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की अनुकूल घोषणाओं के बाद बैंकों और वित्तीय शेयरों में हुई लिवाली ने बाजार को रफ्तार देने का काम किया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 715.69 अंक यानी 0.89 प्रतिशत उछलकर 80,983.31 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 800.81 अंक बढ़कर 81,068.43 अंक पर पहुंच गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 225.20 अंक यानी 0.92 प्रतिशत चढ़कर 24,836.30 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से टाटा मोटर्स में सबसे ज़्यादा 5.54 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। उसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट, सन फार्मा, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।
हालांकि, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट का रुझान रहा।
आरबीआई ने प्रमुख नीतिगत दरों को उम्मीद के अनुरूप अपरिवर्तित रखा। उसे अमेरिकी शुल्क के प्रभाव के साथ पहले हो चुकी दर कटौती और जीएसटी में हालिया कर कटौती के प्रभाव पर अधिक स्पष्टता का इंतजार है।
हालांकि, आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आने वाले महीनों में अमेरिकी शुल्क के किसी भी संभावित असर से अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए ढील की गुंजाइश का संकेत दिया।
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने रेपो दर को 5.5 प्रतिशत पर स्थिर रखने और “तटस्थ” नीतिगत रुख जारी रखने का भी फैसला किया।
इसके अलावा वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जीडीपी वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत करने और मुद्रास्फीति अनुमानों को घटाकर 2.6 प्रतिशत करने की घोषणा की गई।
ऑनलाइन ट्रेडिंग फर्म एनरिच मनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पोनमुडी आर. ने कहा, “अमेरिका के ऊंचे शुल्क से पैदा हुई आशंकाओं के बीच आरबीआई की टिप्पणी ने विश्वास बहाल करने में मदद की। यह वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत के व्यापक- आर्थिक बुनियादी पहलुओं में जुझारूपन का संकेत है।”
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी सकारात्मक दायरे में बंद हुआ, जबकि जापान का निक्की गिरावट के साथ बंद हुआ। चीन के बाजार राष्ट्रीय दिवस की छुट्टी के कारण बंद रहे।
यूरोप के शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,327.09 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,761.63 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.95 प्रतिशत गिरकर 65.40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
इसके पहले घरेलू शेयर बाजार में लगातार आठ दिन गिरावट रही। इस दौरान सेंसेक्स 2,746.34 अंक यानी 3.30 प्रतिशत और निफ्टी 812.5 अंक यानी 3.19 प्रतिशत गिर गया था।