छत्रपति संभाजीनगर, एक अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में स्थित प्रसिद्ध रेणुका देवी मंदिर के प्राधिकारियों ने राज्य में भारी बारिश से प्रभावित किसानों की मदद के लिए बुधवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।
मंदिर ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने बताया कि माहुर स्थित श्री रेणुका देवी संस्थान यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करेगा।
उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा कि हाल ही में मंदिर के पदाधिकारियों ने एक बैठक की और एक करोड़ रुपये दान देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
हाल में हुई मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने राज्य के बड़े हिस्से में लाखों एकड़ भूमि पर फसलों को नुकसान पहुंचाया है, जिसमें मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिले और पश्चिमी महाराष्ट्र के सोलापुर, सतारा और सांगली शामिल हैं।