पाकिस्तान और बांग्लादेश की नजरें महिला विश्व कप में प्रभावी प्रदर्शन पर

0
xsdewsaZSWQ

कोलंबो, एक अक्टूबर (भाषा ) महिला वनडे विश्व कप में कमजोर टीमों में गिनी जा रही पाकिस्तान और बांग्लादेश बृहस्पतिवार को यहां एक दूसरे के आमने सामने होंगी तो दोनों का इरादा आईसीसी टूर्नामेंट में प्रभावी प्रदर्शन करने का होगा ।

फातिमा सना की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम अपने सारे मैच कोलंबो में खेलेगी जिसमें भारत के खिलाफ रविवार को होने वाला मैच भी शामिल है।

दोनों टीमों ने क्वालीफिकेशन के जरिये विश्व कप में जगह बनाई है । पाकिस्तान क्वालीफिकेशन में शीर्ष रहा था जबकि बांग्लादेश दूसरे स्थान पर था । पाकिस्तानी टीम का लक्ष्य निगार सुल्ताना की कप्तानी वाली बांग्लादेश टीम पर दबदबा बनाये रखने का होगा ।

पिछले विश्व कप में दोनों टीमें तालिका में सबसे नीचे रही थी और अब उन्हें अगले तीन सप्ताह में अपने से ऊंची रैंकिंग वाली टीमों को हराने के लिये कुछ खास कर दिखाना होगा ।

पाकिस्तानी कप्तान सना ने कहा ,‘‘ हमें फायदा है कि हम अपने सारे मैच एक ही स्थान पर एक ही तरह के हालात में खेल रहे हैं । इससे हमें फायदा मिलेगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारा मुख्य लक्ष्य शीर्ष चार में जगह बनाना है । श्रीलंका के हालात पाकिस्तान की तरह है तो हमें पता है कि यहां कैसे खेलना है ।’’

दूसरी ओर बांग्लादेश की कप्तान सुल्ताना ने कहा कि 2022 में पहली बार विश्व कप खेलने के बाद से उनकी टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह हमारा दूसरा वनडे विश्व कप है और पहले हमारे पास बड़े स्तर पर खेलने का अनुभव नहीं था । उसके बाद से हमने अपने देश में और बाहर काफी क्रिकेट खेला है और हमें पता है कि मैच कैसे जीतने हैं । हम विश्व कप का बेताबी से इंतजार कर रहे थे ।’’

बांग्लादेश के अच्छे प्रदर्शन का दारोमदार दाहिने हाथ की तेज गेंदबाज निशिता अख्तर निशी और हरफनमौला सौम्या अख्तर पर होगा जो इस साल अंडर 19 विश्व कप खेल चुकी हैं ।

पाकिस्तानी टीम में अनुभवी बिस्माह मारूफ और निदा दर नहीं हैं लेकिन सना ने कहा कि उनकी कमी पूरी करने के लिये काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी टीम में हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ सिदरा अमीन, डायना बेग , नशरा सुंधू, आलिया रियाज और मुनीबा अली पहले विश्व कप खेल चुकी हैं । वहीं ऐमन फातिमा, शावाल जुल्फिकार और नतालिया परवेज जैसे युवा खिलाड़ी टीम को गहराई देते हैं ।’’

टीमें :

पाकिस्तान :

फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी, आलिया रियाज, डायना बेग, ऐमन फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमाइमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शावाल जुल्फिकार , सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, सईदा आरूब शाह

बांग्लादेश :

निगार सुल्तान (कप्तान ), नाहिदा अख्तर, फरजाना हक, रूबिया हैदर, शरमीन अख्तर, शोभना मुस्तारी, रितु मनी, शोरना अख्तर, फाहिमा खातून, राबिया खान, मारूफा अख्तर, फरीहा इस्लाम, शंजीद अख्तर , निशिता अख्तर, सौम्या अख्तर ।

मैच का समय : दोपहर तीन बजे से ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *