गुवाहाटी, एक अक्टूबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि असम के लोग सुरक्षित रहें यह सुनिश्चित करने के लिए राज्य के पुलिसकर्मी सभी परेशानियों का सामना करते हुए बहादुरी से काम करते हैं।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘असम पुलिस दिवस पर सभी बहादुर पुलिस कर्मियों को सलाम, जो साल के 365 और हफ्ते के सातों दिन चौबीसों घंटे ड्यूटी पर रहते हुए असम के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर विषम परिस्थिति का सामना करते हैं।’’
शर्मा ने कहा, ‘‘हाल के वर्षों में हमने बल के प्रत्येक कर्मी की भलाई सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं और उनके समग्र कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
असम पुलिस दिवस का मुख्य कार्यक्रम यहां पास के मंडकाटा स्थित प्रथम असम कमांडो बटालियन में आयोजित किया जाएगा, जहां राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य परेड का निरीक्षण करेंगे और सलामी लेंगे।