भुवनेश्वर, 30 सितंबर (भाषा) ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने महा अष्टमी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल ने सभी लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता की कामना की।
मुख्यमंत्री माझी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महा अष्टमी पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। मां दुर्गा सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि आएं।’’
ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजू जनता दल (बीजद) सुप्रीमो नवीन पटनायक ने एक वीडियो संदेश में दुर्गा पूजा और दशहरा की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा, ‘‘अन्याय और उत्पीड़न के खिलाफ संकल्प को मजबूत करने के लिए मां दुर्गा से आशीर्वाद मांगता हूं।’’