नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने मंगलवार को दिग्गज बीमा कंपनी एलआईसी के प्रबंध निदेशक पद के लिए आर चंदर के नाम की सिफारिश की।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों में निदेशकों का चयन करने वाले एफएसआईबी ने एक बयान में कहा कि उसने इस पद के लिए पांच उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया।
बयान के अनुसार, ‘‘प्रदर्शन, उनके समग्र अनुभव और मौजूदा मानदंडों को ध्यान में रखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में प्रबंध निदेशक पद के लिए आर चंदर के नाम की सिफारिश की जाती है।’’
एलआईसी में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक के अलावा चार प्रबंध निदेशक भी होते हैं।
एफएसआईबी की सिफारिशों के आधार पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति करती है।
ब्यूरो के अध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा हैं।
वित्तीय सेवा विभाग के सचिव, सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव, इरडा सदस्य, एलआईसी की पूर्व प्रबंध निदेशक उषा सांगवान और ओरिएंटल इंश्योरेंस की पूर्व प्रबंध निदेशक ए.वी. गिरिजा कुमार भी इसके सदस्य हैं।