सिनेर चाइना ओपन के फाइनल में, गाफ क्वार्टर फाइनल में

0
dfrt44ewsa

बीजिंग, 30 सितंबर (एपी) शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिनेर ने एलेक्स डि मिनौर को हराकर चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

सिनेर ने 6 . 4, 3 . 6 , 6 . 2 से जीत दर्ज करके हार्डकोर्ट टूर्नामेंट में लगातार नौवे फाइनल में जगह बनाई । अब उनका सामना दानिल मेदवेदेव या लर्नर टियेन से होगा ।

महिला वर्ग में अमेरिका की कोको गाफ ने बेलिंडा बेंचिच को 4 . 6, 7 . 6, 6 . 2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

दूसरी वरीयता गाफ का बेंचिच के खिलाफ कैरियर रिकॉर्ड 4 . 2 का हो गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *