हांगकांग, 30 सितंबर (एपी) चीन के कारखानों की गतिविधि में सितंबर में लगातार छठे महीने गिरावट दर्ज की गई।
आधिकारिक विनिर्माण क्रय प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) अगस्त के 49.4 से बढ़कर सितंबर में 49.8 हो गया। हालांकि यह 0 से 100 के पैमाने पर संकुचन और विस्तार के बीच 50 के स्तर से नीचे बना रहा।
पीएमआई के तहत 50 से ऊपर सूचकांक होने का मतलब उत्पादन गतिविधियों में विस्तार है जबकि 50 से नीचे का आंकड़ा संकुचन को दर्शाता है।
क्रेडिट रिसर्च और रेटिंग स्टार्टअप रेटिंगडॉग द्वारा निजी क्षेत्र के पीएमआई सर्वेक्षण के अनुसार समग्र पीएमआई अगस्त के 50.5 से बढ़कर सितंबर में 51.2 हो गया।
मिश्रित विनिर्माण आंकड़े लगातार सुस्त घरेलू मांग और अमेरिका के साथ व्यापार तनाव को लेकर अनिश्चितताओं को दर्शाते हैं।
नए ऑर्डर और उत्पादन को मापने वाले अधिक विस्तृत आंकड़ों में मासिक आधार पर सुधार देखा गया।
राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के मुख्य सांख्यिकीविद् हुओ लिहुई ने कहा कि नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि चीन की अर्थव्यवस्था गति पकड़ रही है तथा उत्पादन में थोड़ी वृद्धि हो रही है।