नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों में शुमार कार्ल लुईस को वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन का इवेंट दूत बनाया गया है ।
आयोजकों ने मंगलवार को कहा कि नौ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अमेरिकी फर्राटा धावक और लंबी कूद के खिलाड़ी लुईस 12 अक्टूबर को दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से मैराथन को हरी झंडी दिखायेंगे ।
लुईस ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ दौड़ संभावना और प्रगति की सार्वभौमिक भाषा है । वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन जैसे आयोजन साबित करते हैं कि खेलों का जादू रिकॉर्ड और पदक से इतर है । यह जिंदगियां बदल देता है और सपने देखने के लिये प्रेरित करता है ।’’
चार ओलंपिक खेलों में नौ स्वर्ण पदक जीत चुके लुईस ने 1984 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर, ऊंची कूद और चार गुणा 100 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीते थे ।