ताइपे सिटी, 29 सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर युवराज संधू अंतिम दौर में दो ओवर 74 के स्कोर से यहां मरकरीज ताइवान मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से 43वें स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन खिलाड़ियों को जूझना पड़ा और बहुत कम खिलाड़ी ही अंडर पार का स्कोर बना पाए।
संधू ने अंतिम दौर में चार बर्डी, तीन बोगी और एक ट्रिपल बोगी की।
थाईलैंड के रतानोन वनासरिचान ने अंतिम दौर में एक ओवर 73 के स्कोर से पांच अंडर के कुल स्कोर के साथ एक शॉट के अंतर से खिताब जीता। रतानोन ने अंतिम दौर में तीन बर्डी और चार बोगी की।
सुरादित योंगचारोनचाइ ने अंतिम दौर में एक अंडर 71 के स्कोर से कुल चार अंडर के स्कोर से दूसरा स्थान हासिल किया।