वाणिज्यिक, निजी उपयोग वाले खदानों से कोयला उत्पादन नवंबर में 37 प्रतिशत बढ़कर 1.19 करोड़ टन

नयी दिल्ली, निजी उपयोग, वाणिज्यिक कोयला खदानों से कोयला उत्पादन नवंबर में 37 प्रतिशत बढ़कर 1.19 करोड़ टन रहा। सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नवंबर 2022 में निजी और वाणिज्यिक कोयला खदानों से कोयला उत्पादन 87.4 लाख टन था।

नवंबर में निजी उपयोग और वाणिज्यिक कोयला खदानों से कोयला आपूर्ति 1.29 करोड़ टन थी। यह आंकड़ा एक साल पहले इसी अवधि के 83.6 लाख टन की तुलना में 55 प्रतिशत अधिक है।

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘नवंबर 2023 में ऐसी खदानों से औसत दैनिक कोयला आपूर्ति 4.3 लाख टन थी, जो अब तक सर्वाधिक है।’

निजी उपयोग वाले और वाणिज्यिक कोयला खदानों से कुल कोयला उत्पादन अप्रैल-नवंबर के दौरान लगभग 8.39 करोड़ टन था, जबकि कुल कोयला आपूर्ति 8.96 करोड़ टन थी। इसमें सालाना आधार पर क्रमश: 24 प्रतिशत और 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई।