लखनऊ, 28 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शहीद भगत सिंह और ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘महान सुर साधिका, स्वर सम्राज्ञी, ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!’’
उन्होंने कहा, “उनके दिव्य स्वर भारत की आत्मा की अभिव्यक्ति हैं। भक्ति से देशभक्ति तक, विरह से उत्सव तक—हर भाव को उनके कंठ ने अमर कर दिया।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “आपकी वाणी हर भारतीय के हृदय में सदैव गुंजायमान रहेगी।”
एक अन्य पोस्ट में योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “अमर क्रांतिकारी, शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।”
उन्होंने कहा, “उनकी निर्भीकता, न्याय के प्रति प्रतिबद्धता और अतुल्य बलिदान ने स्वतंत्रता संग्राम को नयी दिशा दी।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “उनका जीवन और बलिदान ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के अमर उद्घोष के साथ आने वाली पीढ़ियों को जागृत करता रहेगा।”