बार्सीलोना, 28 सितंबर (एपी) जूलियन अल्वारेज के दो गोल की बदौलत एटलेटिको मैड्रिड ने ला लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को यहां रीयाल मैड्रिड के खिलाफ 5-2 की आसान जीत दर्ज की।
यह 75 साल में पहला मौका है जब एटलेटिको ने शहर की अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ पांच गोल किए हैं।
अन्य मुकाबलों में स्थानापन्न खिलाड़ी अल्बर्टो मोलेइरो के गोल से तीसरे स्थान पर चल रहे विलारीयाल ने एथलेटिक बिलबाओ को 1-0 से हराया जबकि मालोर्का ने एल्वेस को 1-0 से हराकर सत्र की अपनी पहली जीत दर्ज की। लेवांते और गेटाफे का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा।