नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बिहार में ‘वोट रेवड़ी’ बांटने का आरोप लगाया और दावा किया कि राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे आने पर वह भी नीतीश कुमार की तरह अतीत बन जाएंगे।
बिहार में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ कर्नाटक सरकार पिछले दो वर्षों से गृहलक्ष्मी योजना के तहत 1.3 करोड़ महिलाओं को 2,000 रुपये प्रति माह दे रही है। प्रधानमंत्री लगातार इसकी आलोचना करते रहे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ और अब कल ही प्रधानमंत्री ने बिहार की महिलाओं के लिए एक ओटीपी (वन टाइम पेमेंट) की घोषणा की है वो भी आचार संहिता लागू होने से ठीक कुछ दिन पहले।’’
रमेश ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री “वोट चोरी” के साथ-साथ अब ‘‘वोट रेवड़ी’’ बांटने में लगे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट रूप से हताशा भरा कदम है, जिसे बिहार की महिलाएं भलीभांति समझ जाएंगी।”
रमेश ने दावा किया, “बिहार सरकार की उल्टी गिनती पहले ही शुरू हो चुकी है। नीतीश कुमार अब अतीत बन चुके हैं और जब नतीजे आएंगे तो प्रधानमंत्री मोदी भी अतीत बन जाएंगे।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बिहार के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत की। इस अवसर पर 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त भेजी गई।