नागपुर, 27 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को कहा कि संगठन की ‘प्रार्थना’ देश और ईश्वर के प्रति स्वयंसेवकों का सामूहिक संकल्प होती है।
भागवत ने संघ की प्रार्थना का ऑडियो जारी किया, जिसे गायक शंकर महादेवन ने गाया है और हरीश भिमानी तथा अभिनेता सचिन खेडेकर ने क्रमशः हिंदी व मराठी में इसका अर्थ समझाया हैस्वयंसेवकों को।
नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में भागवत ने कहा, “यह भारत माता के प्रति भक्ति, प्रेम और समर्पण को अभिव्यक्ति करती है। इस प्रार्थना में यह बताया गया है कि हम देश को क्या दे सकते हैं। प्रार्थना में भगवान के अनुरोध किया जाता है कि वह देश की सेवा करने में मदद हमारी मदद करे।”
उन्होंने कहा कि ऑडियो जारी होने के साथ ही यह प्रार्थना ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि यह प्रार्थना एक भावना है जो मातृभूमि के प्रति भक्ति, प्रेम व समर्पण के सामूहिक संकल्प में स्वयंसेवकों की मदद करती है।