दीप्ति जीवनजी विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर टी20 फाइनल में

0
world-para-athletics_deepthi-jeevanji-wins-gold_724

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) भारत का विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अभियान शानदार तरीके से शुरू हुआ जब धाविका दीप्ति जीवनजी ने शुक्रवार को यहां सत्र के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ महिलाओं की 400 मीटर टी20 स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

तेलंगाना की 22 वर्षीय खिलाड़ी ने शुरुआती दौर की दूसरी हीट में 58.35 सेकेंड का समय लेकर शीर्ष स्थान हासिल किया।

पहली हीट में वेनेजुएला की लियोनेला कोरोमोटो वेरा कोलिना ने 57.10 सेकेंड के समय के साथ पहला स्थान हासिल किया जो उनका भी सत्र का सर्वश्रेष्ठ समय है। मौजूदा विश्व रिकॉर्ड धारक तुर्की की आयसेल ओन्डर 57.88 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।

ओन्डर ने पिछले साल पेरिस पैरालंपिक में 54.96 सेकेंड का विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

यूक्रेन की यूलिया शुलियार (58.01 सेकेंड) ने हीट एक में तीसरा स्थान हासिल किया जबकि डोमीनिकन गणराज्य की डायना विवेनेस (59.41 सेकेंड) और ऑस्ट्रेलिया की तेलाया ब्लैकस्मिथ (एक मिनट 0.10 सेकेंड) ने हीट दो में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

क्वालीफिकेशन नियमों के अनुसार प्रत्येक हीट से शीर्ष तीन एथलीट अगले दो सबसे तेज धावकों के साथ पदक दौर में आगे बढ़ते हैं।

इक्वाडोर की मेयरली मिंडा (58.98 सेकेंड) और पुर्तगाल की कैरिना पैम (59.61 सेकेंड) ने इसी आधार पर अगले दौर में जगह बनाई।

महिलाओं की 400 मीटर टी20 स्पर्धा का फाइनल भारतीय समयानुसार आज शाम सात बजकर 23 मिनट पर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *