वेटिकन सिटी थीम वाले दुर्गा पूजा पंडाल में ईसा मसीह की जगह भगवान कृष्ण की तस्वीर लगाई गई

0
1758937439PTI09_26_2025_000104B

रांची,  रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख केंद्र ‘वेटिकन सिटी’ की थीम पर रांची में पंडाल बनाने वाली एक दुर्गा पूजा समिति के आयोजकों ने शुक्रवार को पंडाल के अंदर से ईसा मसीह की तस्वीर हटा ली और उनकी जगह भगवान कृष्ण की तस्वीर लगा दी।

यह बदलाव विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा लगाए गए आरोपों के एक दिन बाद आया, जिसमें दावा किया गया था कि पंडाल को “हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने” और धर्मांतरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया गया है।

रातु रोड स्थित पूजा आयोजक आर आर स्पोर्टिंग क्लब ने बृहस्पतिवार को इन आरोपों को खारिज कर दिया था।

हालांकि, क्लब के संरक्षक विक्की यादव ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पूजा समिति के सदस्यों की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि पंडाल के अंदर ईसा मसीह की जगह भगवान कृष्ण की तस्वीर लगाई जाएगी।

यादव ने कहा, “यह किसी विशेष वर्ग के विरोध के कारण नहीं, बल्कि हमारी समिति के सदस्यों द्वारा सभी धर्मों को एक ही मंच पर दिखाने के लिए किया गया था।”

उन्होंने कहा कि पंडाल के बाहर लगी यूरोपीय शैली की मूर्तियों को यथावत रखा गया है।

यादव ने जोर देकर कहा कि इस डिजाइन का उद्देश्य शांति और भाईचारे को बढ़ावा देना है, न कि विभाजन पैदा करना।

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर वेटिकन सिटी की थीम पर बने दुर्गा पूजा पंडाल पर अपनी आपत्ति व्यक्त की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *