वेलिंगटन, 26 सितंबर (भाषा ) न्यूजीलैंड के पूर्व मुख्य कोच गैरी स्टीड न्यूजीलैंड क्रिकेट से फिर जुड़ गए हैं और अब वह हाई परफार्मेंस निदेशक होंगे ।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को बताया कि स्टीड खिलाड़ियों और कोचों के विकास के साथ हाई परफार्मेंस कार्यक्रमों के प्रभारी होंगे ।
इससे पहले जून में उन्होंने मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था । वह 2018 से 2025 तक टीम के कोच थे ।
इस दौरान न्यूजीलैंड टीम 2019 वनडे विश्व कप, 2021 टी20 विश्व कप और 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंची । न्यूजीलैंड ने 2019 . 21 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत को हराया ।
स्टीड ने कहा ,‘‘ न्यूजीलैंड क्रिकेट पिछले तीस साल से मेरे दिल के काफी करीब है और खेल से जुड़े रहकर बहुत अच्छा लग रहा है ।’
उनकी यह भूमिका पूर्णकालिक नहीं है जिससे वह न्यूजीलैंड क्रिकेट के बाहर भी काम कर सकते हैं । उन्हें 2025 . 26 रणजी सत्र के लिये आंध्र टीम का मुख्य कोच बनाया गया है ।