पणजी, 25 सितंबर (भाषा) गोवा विधानसभा ने अगली पीढ़ी के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बृहस्पतिवार को बधाई दी और कहा कि इससे लाखों छोटे व्यापारियों समेत उद्यमियों को लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि खासकर पर्यटन और पोत परिवहन क्षेत्रों में इसका अधिक फायदा पहुंचेगा।
नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष गणेश गांवकर ने बधाई प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन में ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
सदन ने अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों के 22 सितंबर को हुई ऐतिहासिक शुरूआत के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की और हार्दिक बधाई व्यक्त की।
विधानसभा द्वारा पारित प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘यह सदन यह भी मानता है कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों से लाखों छोटे व्यापारियों, उद्यमियों और गोवा के आम नागरिकों को सीधे लाभ होगा तथा विशेष रूप से पर्यटन, पोत परिवहन, आतिथ्य, खनन और विनिर्माण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में भी फायदा मिलेगा।’’
इस प्रस्ताव में कहा गया है कि यह प्रधानमंत्री की इस बात के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है कि भारत का कर ढांचा तेजी से उभरती वैश्विक अर्थव्यवस्था की जरूरतों के अनुरूप विकसित हो।
प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘ये दूरदर्शी सुधार भारत की आर्थिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण हैं जिसका उद्देश्य माल एवं सेवा कर व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, प्रौद्योगिकी-संचालित, व्यापार-अनुकूल और समावेशी बनाना है।’’
प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘इसलिए यह सदन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साहसिक और सुधारोन्मुखी नेतृत्व के लिए उनके प्रति गहरा आभार व्यक्त करता है और उन्हें बधाई देता है तथा ‘विकसित भारत 2047’ के दृष्टिकोण को साकार करने में गोवा के पूर्ण समर्थन का आश्वासन देता है।’’
विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को इसका विशेष सत्र बुलाया गया था। विपक्षी कांग्रेस के उम्मीदवार अल्टोन डी’कोस्टा को हराकर गांवकर इस पद के लिए निर्वाचित हुए।
सत्र के दौरान सदन ने सी.पी. राधाकृष्णन को 12 सितंबर को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के रूप में शपथ लेने पर बधाई भी दी।