एनएसई पर पंजीकृत निवेशकों की संख्या 12 करोड़ के पार पहुंची

0
1751014952-1743

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के मंच पर पंजीकृत निवेशकों की संख्या 23 सितंबर को 12 करोड़ के पार पहुंच गयी। बीते आठ माह में ही एक करोड़ नए निवेशक इस मंच से जुड़े हैं।

एक्सचेंज ने बृहस्पतिवार को कहा कि उससे जुड़े हर चार निवेशकों में से एक महिला है। इस साल जनवरी में एनएसई ने 11 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।

एनएसई ने एक बयान में कहा, ‘‘पंजीकृत निवेशक आधार 14 साल बाद एक करोड़ पर पहुंचा था। अगले एक करोड़ जोड़ने में करीब सात साल लगे। इसके बाद एक करोड़ जोड़ने में साढ़े तीन साल लगे और अगले एक करोड़ निवेशक सिर्फ एक साल से कुछ अधिक समय में जुड़ गए।’’

एनएसई के गठन के 25 वर्ष होने पर मार्च, 2021 तक निवेशकों का आधार चार करोड़ पर था। लेकिन इसके बाद हर छह-सात महीने में एक-एक करोड़ निवेशक जुड़ते गए।

इसके पीछे डिजिटलीकरण, वित्तीय-प्रौद्योगिकी तक बढ़ती पहुंच, मध्यम वर्ग का विस्तार और नीतिगत सहयोगी कदम अहम कारण रहे हैं।

23 सितंबर तक एनएसई में कुल 23.5 करोड़ निवेशक खाते पंजीकृत थे। इनमें से 12 करोड़ विशिष्ट निवेशक हैं। इनकी औसत आयु 33 साल है जो पांच साल पहले 38 साल थी। करीब 40 प्रतिशत निवेशक 30 साल से कम आयु वर्ग के हैं।

निवेशकों का विस्तार अब पूरे देश में हो गया है और यह देश के 99.85 प्रतिशत पिन कोड तक पहुंच चुका है।

महाराष्ट्र 1.9 करोड़ निवेशकों के साथ शीर्ष पर है। इसके बाद उत्तर प्रदेश (1.4 करोड़) और गुजरात (1.03 करोड़) का स्थान है।

वित्त वर्ष 2025-26 में 23 सितंबर तक एनएसई के मानक सूचकांक निफ्टी 50 ने सात प्रतिशत और निफ्टी 500 ने 9.3 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *