दुबई, 25 सितंबर (भाषा) आस्ट्रेलिया की दिग्गज क्रिकेटर मेग लैनिंग का मानना है कि भारत को श्रीलंका के खिलाफ महिला विश्व कप के पहले मैच में दमदार प्रदर्शन की पूरी कोशिश करनी चाहिये ताकि घरेलू हालात में खेलने का अपेक्षाओं का दबाव हटा सके और आगे की कठिन चुनौती के लिये भी तैयार हो पाये ।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम को विश्व कप से ठीक पहले आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में हराया है । भारत के लिये हालांकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने लगातार दो शतक लगाये और दीप्ति शर्मा की अगुवाई में स्पिनरों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा ।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8000 से अधिक रन बनने के बाद दो साल पहले विदा लेने वाली 31 वर्ष की लैनिंग ने कहा कि बड़े टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता ।
उन्होंने आईसीसी रिव्यू में कहा ,‘‘ श्रीलंका के खिलाफ मैच भारत के लिये अहम होगा क्योंकि इससे दबाव कम हो जायेगा ।’’
भारत को गुवाहाटी में 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच खेलना है । भारतीय टीम कभी विश्व कप नहीं जीत सकी है ।
लैनिंग ने कहा ,‘‘ अगर वे अच्छा खेलकर जीत दर्ज कर सके तो दबाव कम हो जायेगा । घरेलू विश्व कप में काफी दबाव होता है और अपेक्षायें बहुत ज्यादा होती है । ऐसे में टूर्नामेंट की अच्छी शुरूआत बहुत जरूरी है ।’’