श्रीनगर, 25 सितंबर (भाषा) हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने बृहस्पतिवार को लद्दाख में हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और दावा किया कि हिंसक प्रदर्शन जम्मू कश्मीर को ‘‘विभाजित करने और दर्जा घटाने’’ के एकतरफा फैसले का नतीजा हैं।
मीरवाइज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लद्दाख में प्रदर्शनों में लोगों की जान जाने से बेहद दुखी हूं। जम्मू कश्मीर राज्य को विभाजित करने और उसका दर्जा घटाने के एकतरफा फैसले तथा उसके बाद वहां के लोगों से किए गए वादों को पूरा नहीं करने के ये दुर्भाग्यपूर्ण परिणाम हैं।’’
उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार लद्दाख के लोगों से किए गए वादों को पूरा करेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि लद्दाख के लोगों से किए गए वादों का सम्मान किया जाएगा और लोगों की जानें बचेंगी।’’
लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) द्वारा बुधवार को आहूत बंद के दौरान दिन भर हुई झड़पों में चार लोग मारे गए और कम से कम 80 व्यक्ति घायल हो गए। यह संस्था लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर किए गए जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के आंदोलन का समर्थन कर रही है।