नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि शिक्षा मंत्रालय और ‘अटल इनोवेशन मिशन’ स्कूली छात्रों में नवाचार, रचनात्मकता और समस्या-समाधान को प्रेरित करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी पहल, विकसित भारत बिल्डथॉन का आयोजन करेंगे।
उन्होंने कहा कि बिल्डथॉन देश भर के 1.5 लाख स्कूलों के एक करोड़ से अधिक छात्रों को चार विषयों के तहत प्रारूप बनाने, डिजाइन तैयार करने और विकसित करने के लिए प्रेरित करेगा।
प्रधान ने एक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘हमने देश में छठी से 12वीं कक्षा वाले सभी स्कूलों तक पहुंचने का प्रस्ताव रखा है और हम उन स्कूलों के प्रत्येक बच्चे को 2047 तक विकसित भारत के लिए विचार-मंथन का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। यह विचार-मंथन चार विषयों पर आधारित होगा, अर्थात् आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल और समृद्ध भारत।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह कार्यक्रम छात्रों, शिक्षकों और नवप्रवर्तकों को विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण के अनुरूप, आत्मनिर्भर भारत के लिए समाधान बनाने के वास्ते एक साथ लाता है।’’