हांगकांग, 23 सितंबर (भाषा ) भारत के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के लिये भारत की टीम का कप्तान बनाया गया है ।
टूर्नामेंट के आयोजकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी । यह टूर्नामेंट सात नवंबर से खेला जायेगा ।
कार्तिक ने कहा , ‘‘ हांगकांग सिक्सेस में टीम इंडिया की कप्तानी संभालना गर्व की बात है । मुझे इतने बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलने का इंतजार है । हम बेखौफ और मनोरंजक क्रिकेट खेलेंगे ।’’
क्रिकेट हांगकांग चाइना के अध्यक्ष बुर्जी श्रॉफ ने कहा ,‘‘ दिनेश कार्तिक को हांगकांग सिक्सेस 2025 के लिये टीम इंडिया का कप्तान बनाकर हम रोमांचित हैं । उनकी कप्तानी और अपार अनुभव टीम के काफी काम आयेगा और हमें यकीन है कि उनकी मौजूदगी दर्शको के आकर्षण का केंद्र बनेगी ।’’