एक्मे सोलर को 300 मेगावाट की परियोजना के लिए एसबीआई से मिला 1,100 करोड़ रुपये का पुनर्वित्त

0
ewdscde

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) एक्मे सोलर होल्डिंग्स ने राजस्थान में अपनी 300 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए भारतीय स्टेट बैंक से 1,100 करोड़ रुपये का घरेलू निवेश हासिल करने की मंगलवार को जानकारी दी।

बयान के अनुसार, इस धनराशि का उपयोग मौजूदा ऋण को पुनर्वित्त करने तथा राजस्थान परियोजना के लिए वित्तपोषण लागत को करीब एक प्रतिशत तक कम करने के लिए किया जाएगा। यह पुनर्वित्तपोषण भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से करीब 17 वर्ष की अवधि के लिए प्राप्त किया गया है।

राजस्थान में 300 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना का परिचालन ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ करीब छह महीने का है। इसने लगातार इष्टतम क्षमता उपयोग कारक (सीयूएफ) स्तर बनाए रखा है।

ऋण की कम लागत से एक्मे सोलर को अपनी वित्तीय स्थिति को और मजबूत करने में मदद मिलेगी, क्योंकि वह अगले कुछ वर्ष में महत्वपूर्ण क्षमता वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रही है।

एक्मे सोलर होल्डिंग्स एक एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी है। इसके पास सौर, पवन, भंडारण, ‘हाइब्रिड’ समाधानों आदि का विविध खंड है और इसकी परिचालन क्षमता 2,890 मेगावाट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *