टोयोटा को भारतीय यात्री वाहन खंड में अगले साल 2023 की गति बने रहने की उम्मीद

नयी दिल्ली,  भारतीय यात्री वाहन बाजार की रफ्तार चालू वर्ष की तरह ही अगले साल भी कायम रहने की उम्मीद है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के कार्यकारी उपाध्यक्ष और भारत में प्रमुख विक्रम गुलाटी ने यह बात कही है।

जहां 2024 में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) में तेज वृद्धि देखने की उम्मीद है, वहीं मध्य से उच्च वर्ग वाले खंड में भी तेज गति देखी जाएगी। हालांकि, छोटी कारों की श्रेणी चिंता का विषय बनी रहेगी।

अगले साल के दृष्टिकोण के बारे में पूछने पर गुलाटी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “मुझे लगता है कि बाजार बढ़ रहा है। यह बहुत अच्छे तरीके से बढ़ता रहेगा। हम उस हिस्से से काफी आगे निकल चुके हैं, जब लोग कह रहे थे कि मांग में दबाव है। त्योहारी सत्र में बहुत अच्छी तेजी देखी गई।”

उन्होंने कहा, “इससे भी आगे, मुझे लगता है कि बुनियादी बातें अच्छी हैं। आर्थिक पूर्वानुमान के संदर्भ में हमारी अर्थव्यवस्था स्थिर बनी हुई है और बहुत अशांत माहौल के बीच भी बढ़ रही है।”

गुलाटी ने कहा कि यूक्रेन और पश्चिम एशिया में होने वाली घटनाओं के झटकों के बावजूद ‘हम काफी हद तक अछूते रहे हैं। यह अच्छा संकेत है, साथ ही यह सकारात्मक भावना भी लाता है।’

उद्योग के अनुमान के अनुसार, भारत में यात्री वाहनों (पीवी) की कुल बिक्री 2023 में 40 लाख इकाई का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है। 2022 में पीवी की बिक्री 37.93 लाख इकाई और 2021 में 30.82 लाख थी।

गुलाटी ने कहा कि एसयूवी की मांग में वृद्धि अगले साल भी जारी रहेगी और अधिक संख्या में उपभोक्ता बेहतर सुविधाओं तथा सुरक्षा के लिए अतिरिक्त राशि चुकाने को तैयार होंगे।