अमेरिका के एच-1बी वीजा शुल्क वृद्धि की चिंताओं के बीच आईटी कंपनियों के शेयर में गिरावट

0
image-1349.png

मुंबई, 22 सितंबर (भाषा) अमेरिका के एच-1बी वीजा शुल्क में भारी वृद्धि से उत्पन्न चिंताओं के बीच सोमवार को आईटी कंपनियों के शेयर में गिरावट आई। इन्फोबीन्स टेक्नोलॉजीज का शेयर आठ प्रतिशत और हेक्सावेयर का सात प्रतिशत तक टूटा।

बीएसई पर इन्फोबीन्स टेक्नोलॉजीज के शेयर में 8.08 प्रतिशत, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के शेयर में 7.08 प्रतिशत, एलटीआई माइंडट्री के शेयर में 4.54 प्रतिशत, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के शेयर में 4.19 प्रतिशत और टेक महिंद्रा के शेयर में 3.20 प्रतिशत गिरावट आई।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का शेयर 3.02 प्रतिशत, इन्फोसिस का शेयर 2.61 प्रतिशत, विप्रो का शेयर 2.25 प्रतिशत और एचसीएल टेक का शेयर 1.84 प्रतिशत टूटा।

बीएसई आईटी सूचकांक 2.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,988.20 अंक पर आ गया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एच-1बी वीजा शुल्क बढ़ाकर 1,00,000 डॉलर प्रति कर्मचारी करने के निर्णय से उत्पन्न चिंता के बीच आईटी कंपनियों के शेयर में बिकवाली से घरेलू बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गई।

शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और 30 शेयर पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 466.26 अंक यानी 0.56 प्रतिशत टूटकर 82,159.97 अंक पर बंद हुआ। पचास शेयर वाला एनएसई निफ्टी 124.70 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,202.35 अंक पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *