नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने त्रिनगर स्थित तोताराम बाजार का दौरा किया और सोमवार से लागू हुए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों के संबंध में व्यापारियों से बातचीत की।
चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल के साथ आईं गुप्ता का दुकानदारों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाकर और मिठाई एवं गुलाब देकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने कई दुकानों का दौरा किया और व्यापारियों से बातचीत की तथा उन्हें स्वदेशी सामान बेचने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को तोहफ़ा दिया है। व्यापारियों के लिए दिवाली जल्दी आ गई है। लोगों को देश के विकास के लिए स्वदेशी सामान खरीदना चाहिए।’’
इस दौरान गुप्ता पर फूल बरसाए गए।
केंद्र और राज्यों की जीएसटी परिषद ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए 22 सितंबर, यानी नवरात्रि के पहले दिन से लगभग 375 वस्तुओं और सेवाओं पर कर की दरें कम करने का फैसला किया।
कई आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं पर जीएसटी की दर घटाकर पांच प्रतिशत या शून्य कर दी गई है। जीवन रक्षक दवाएं अब कर-मुक्त हैं, जबकि अन्य दवाओं पर केवल पांच प्रतिशत कर लगेगा। किसानों के लिए भी जीएसटी घटाकर पांच प्रतिशत या शून्य कर दिया गया है। जिन शैक्षणिक सामग्रियों पर पहले 12 प्रतिशत जीएसटी लगता था, उन्हें भी छूट दी गई है।