‘जीएसटी बचत उत्सव’ से हर घर में त्योहारों जैसी रौनक आई: प्रधानमंत्री मोदी

0
1758540980557702-modi-788

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जीएसटी की दरें कम होने पर अखबारों में विस्तार से प्रकाशित सुर्खियों का उल्लेख किया और कहा कि ‘जीएसटी बचत उत्सव’ से हर घर में त्योहारों जैसी रौनक आई है।

मोदी ने देश के प्रमुख हिंदी और अंग्रेजी अखबारों के पहले पन्ने की तस्वीरें साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बाजार से घरों तक जीएसटी बचत उत्सव त्योहारों की रौनक लेकर आया है। इससे कीमतें कम होंगी और हर घर में मुस्कान आएगी।’’

प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के पहले दिन जीएसटी की नयी दरें लागू होने की पूर्व संध्या पर रविवार को देश को संबोधित किया था।

अरुणाचल प्रदेश की अपनी यात्रा के दौरान व्यापारियों के साथ बातचीत का एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कहा कि यह इस बात का स्पष्ट प्रतिबिंब है कि भारत ‘जीएसटी बचत उत्सव’ को लेकर इतना आशावादी क्यों है।

उन्होंने ईटानगर में इंदिरा गांधी पार्क में एक रैली में कहा, ‘‘आज, देश भर में अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू हो गए हैं और जीएसटी ‘बचत उत्सव’ शुरू हो गया है। त्योहारों के मौसम में लोगों को दोहरा लाभ मिला है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘जीएसटी सुधार रसोई के बजट को कम करके महिलाओं की मदद करेंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *