दुबई, 22 सितंबर (भाषा ) पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम भारत के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मैच में हर विभाग में उन्नीस साबित हुई और पहले दस ओवर के बाद बल्लेबाजी करना मुश्किल हो गया था ।
पहले दस ओवर में 91 रन बनाने के बाद पाकिस्तान अगले दस ओवर में 80 रन ही बना सके । शिवम दुबे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिये ।
आगा ने कहा ,‘‘ बल्लेबाजी में हमने बेहतर प्रदर्शन किया जो अच्छी बात है । हमने जिस तरह से शुरूआत की थी, 15 रन और बनाने चाहिये थे लेकिन पहले दस ओवर के बाद गेंद नरम हो गई और बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहा ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी नहीं की और इसका खामियाजा भुगतना पड़ा ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ आपको परफेक्ट मैच खेलना होता है और जीत के लिये तीनों विभाग में अच्छे प्रदर्शन की जरूरत हे । हम अच्छा क्षेत्ररक्षण या गेंदबाजी नहीं कर सके ।’’
पाकिस्तानी कप्तान ने अपनी टीम से भारत के खिलाफ मैच को भुलाकर श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच पर फोकस करने के लिये कहा ।
उन्होंने कहा ,‘‘हमे इस मैच को भूलना होगा क्योंकि मंगलवार को फिर एक मैच खेलना है। हमें इसमे बेहतर प्रदर्शन करना होगा ।’’