फिल्‍म ‘फैन’ (2016) की प्रेस रिपोर्टर, शिखा मल्होत्रा

0
svweqas
हाल ही में 24 अगस्‍त को टेलीविजन के सबसे ज्‍यादा विवादास्‍पद रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का  प्रीमियर हुआ। उसके बाद से यह शो लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है।

इस बार शुरूआती दौर में शो में 16 कंटेस्‍टेंट्स ने एंट्री मारी थी और ये सभी, काफी मजेदार साबित हो रहे हैं। बिग बॉस के घर में वाइल्‍ड कार्ड कंटेस्‍टेंट्स शो की टीआरपी में जबर्दस्‍त उछाल लाते रहे हैं। इसलिए हमेशा से ही शो में वाइल्‍ड कार्ड कंटेस्‍टेंट्स के आने का इंतजार किया जाता है।  

खबरें आ रही हैं कि जल्द ही शो में कोविड वॉरियर के नाम से मशहूर बेहद ग्लैमरस एक्‍ट्रेस शिखा मल्होत्रा वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने जा रही है।

इंस्टाग्राम पर खासी एक्टिव रहने वाली शिखा मल्होत्रा की जबरदतस्त फैन फॉलोइंग हैं। उनके लाखों फॉलोवर्स हैं जो सोशल मीडिया पर शिखा की फोटो और वीडियो वायरल होते ही उन पर जान छिड़कते हुए नजर आते हैं।  

रियल लाइफ में शिखा मल्होत्रा बेहद ग्लैमरस हैं। अपनी स्माइल से अक्सर वह लाखों लोगों का दिल धड़काती रहती हैं। शिखा मल्होत्रा के पास नर्सिंग की डिग्री है उन्‍होंने कोरोना के दौरान लॉक़डाउन में मुंबई के अस्पताल में काम किया था।

शिखा बेहतरीन एक्ट्रेस भी हैं। वह शाहरूख खान स्‍टॉरर फिल्‍म ‘फैन’ (2016) में एक प्रेस रिपोर्टर की भूमिका में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्‍होंने ‘रनिंग शादी’ (2017) और ‘कांचली’ (2020) जैसी फिल्‍में भी की हैं।  
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *