पणजी, 22 सितंबर (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों का स्वागत किया और कहा कि यह पहल आत्मनिर्भर भारत 2.0 की दिशा में देश की यात्रा को और मजबूत करेगी।
सावंत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यों से सूक्ष्म, लघु एवं मझाले उद्यमों (एमएसएमई) के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने, निवेश को आकर्षित करने के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण करने और ‘वोकल फॉर लोकल, थिंक ग्लोबल’ के दृष्टिकोण के साथ विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ गोवा इस अभियान के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है… बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण, प्रक्रियाओं को सरल बनाना एवं हमारे उद्यमियों को सशक्त बनाना ताकि स्वदेशी उत्पाद भारत और दुनिया भर में गर्व से अपनी पहचान बना सकें।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को कहा था कि सोमवार से लागू होने वाले जीएसटी सुधार देश की वृद्धि दर को और बढ़ाएंगे।
उन्होंने जोर देकर कहा कि यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए एक बड़ा एवं महत्वपूर्ण कदम है। इससे स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिलने से देश में समृद्धि बढ़ेगी।