मुंबई, 22 सितंबर (भाषा) महान फर्राटा धावक उसैन बोल्ट एक अक्टूबर को एक नुमाइशी फुटबॉल मैच के लिये भारत आयेंगे ।
आठ ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता महानतम खिलाड़ियों में से एक बोल्ट महान फुटबॉल खिलाड़ियों, बॉलीवुड हस्तियों और अन्य जाने माने लोगों के साथ फुटबॉल मैच खेलेंगे ।
बोल्ट बेंगलुरू एफसी और मुंबई सिटी एफसी दोनों के लिये एक एक हाफ खेलेंगे । वह 30 सितंबर से शुरू हो रहे प्यूमा के दो दिवसीय जश्न के सिलसिले में यहां आ रहे हैं ।
इस मैच के लिये टिकट खरीदने होंगे ।
प्यूमा भारत के प्रबंध निदेशक कार्तिक बालागोपालन ने कहा ,‘‘हमारा मानना है कि खेलों में समुदायों को प्रेरित करने और एकजुट करने की ताकत है । फुटबॉल भारतीय युवाओं में सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है और उसेन बोल्ट को यहां फुटबॉल खेलने के लिये बुलाकर हम इसका जश्न मनाना चाहते हैं ।’’