वायनाड (केरल), 21 सितंबर (भाषा) कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को जिले में श्री नारायण गुरु को उनके महासमाधि दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की।
तीनों नेताओं ने सुबह कलपेट्टा स्थित श्री नारायण धर्म परिपालन (एसएनडीपी) योगम कार्यालय का दौरा किया और गुरु के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रियंका ने कहा, ‘‘हमें श्री नारायण गुरुजी को उन सभी बातों के लिए याद रखना चाहिए, जिसकी उन्होंने हमें शिक्षा दी। सभी के लिए समानता और करुणा की अवधारणा, जिसकी समाज में बहुत आवश्यकता है। हम उन्हें नमन करने के लिए यहां आए हैं।’’
प्रियंका पिछले 10 दिनों से अपने निर्वाचन क्षेत्र में हैं तथा वायनाड, कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों के प्रमुख साहित्यिक, सांस्कृतिक और धार्मिक हस्तियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से मिल रही हैं।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि उनका दौरा सोमवार को समाप्त होगा।
पार्टी नेताओं ने बताया कि शनिवार को वायनाड पहुंचे सोनिया और राहुल गांधी के भी सोमवार को लौटने की उम्मीद है।