प्रधानमंत्री मोदी के ओडिशा दौरे से संबंधित तैयारियों में कोई कमी न रहे: मुख्यमंत्री माझी

0
zsxdweqwsA

भुवनेश्वर, 20 सितंबर (भाषा) मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विभिन्न विभागों के सचिवों को निर्देश दिया कि वे 27 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ओडिशा दौरे की तैयारियों में किसी प्रकार की कमी न रहने दें। आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि ब्रह्मपुर में राष्ट्रीय स्तर के ‘सेवा पर्व’ कार्यक्रम में भाग लेने के अलावा प्रधानमंत्री ओडिशा में कई कल्याणकारी परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

‘सेवा पर्व’ देशभक्ति के सच्चे स्वरूप के रूप में सेवा की भावना को मनाने की एक राष्ट्रीय पहल है, जो विकसित भारत के अंतिम लक्ष्य में योगदान देता है।

बैठक के दौरान माझी ने विभागों से प्रधानमंत्री के दौरे को सफल बनाने तथा समुचित सुरक्षा व्यवस्था, जन-भागीदारी और कार्यक्रम का सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में सुरक्षाबलों की तैनाती और मोदी के दौरे से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की जाने वाली परियोजनाओं के तहत देश में आठ आईआईटी का क्षमता विस्तार, कोरापुट-बैगुडा और मनाबर-कोरापुट-गोरपुर रेलवे लाइनों का दोहरीकरण, संबलपुर-सरला फ्लाईओवर का उद्घाटन, बीएसएनएल द्वारा देशव्यापी स्वदेशी 4जी नेटवर्क सेवाओं की शुरुआत और राज्य के अस्पतालों को विश्वस्तरीय सुपर स्पेशलिटी का दर्जा देना शामिल है।

प्रधानमंत्री पूर्वाह्न 11 बजे राष्ट्रीय स्तर के ‘सेवा पर्व’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ब्रह्मपुर शहर के पास रंगेलुंडा पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *