दुबई, 19 सितंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि यूएई की कंपनियां भारत में अपना निवेश बढ़ाने के लिए बुनियादी ढांचा, डेटा सेंटर, बैंकिंग, नए स्टार्टअप और लॉजिस्टिक जैसे क्षेत्रों में रुचि ले रही हैं।
गोयल ने बताया कि दोनों देशों ने अपने लक्ष्यों को फिर से निर्धारित किया है और विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से निवेश बढ़ाने और नवीकरणीय ऊर्जा, जहाज निर्माण, खुदरा और दवाओं जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बुनियादी ढांचा उन प्रमुख क्षेत्रों में से एक है जहां वे (यूएई) भारी संभावनाएं देख सकते हैं। बैंकिंग क्षेत्र और स्टार्टअप में काफी रुचि है। संभावित निवेशकों की रुचि भारत की लॉजिस्टिक व्यवस्था और हरित ऊर्जा में भी है। यूएई निवेश करने के लिए उत्सुक है।’’
मंत्री यहां भारत और यूएई के निवेश पर गठित उच्च-स्तरीय कार्यबल की 13वीं बैठक में भाग लेने संयुक्त अरब अमीरात आए थे। दो दिन की उनकी यात्रा 19 सितंबर को समाप्त हुई।
उन्होंने कहा कि ऐसे कई तरीके हैं जिनसे भारत यूएई की कंपनियों के साथ सहयोग बढ़ा सकता है। निवेश के मामले में यूएई की क्षमता अद्वितीय है।
मंत्री ने कहा, ‘‘अब यूएई उच्च-तकनीकी क्षेत्रों में भी बहुत निवेश कर रहा है, इसलिए हम प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी बड़े सहयोग की उम्मीद कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा कि बैंकरों को भारत में अपने परिचालन का विस्तार करना बहुत आकर्षक लग रहा है।
गोयन ने कहा कि यूएई, भारत को एक प्रमुख निवेश गंतव्य मानता है।