नयी दिल्ली, दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने बारापुला गलियारा चरण-तीन परियोजना को पूरा करने के लिए भूमि अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। राज निवास के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इस परियोजना में छह साल की देरी हो चुकी है।
अधिकारियों ने बताया सक्सेना ने मुख्य सचिव से ‘‘भूमि की आवश्यकता के आकलन’’ और योजना में उस त्रुटि की जांच करने को कहा है, जिसके कारण परियोजना में देरी हुई और लागत 362 करोड़ रुपये बढ़ गई।
उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने परियोजना में शामिल इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।