नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) थॉमस कुक इंडिया के गैर-कार्यकारी चेयरमैन और निदेशक माधवन मेनन ने 17 सितंबर को कारोबारी समय समाप्त होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी।
कंपनी ने बताया कि मेनन ने अपनी सेवानिवृत्ति की योजना के तहत संगठन से अलग होने और अन्य कार्यों में संलग्न होने की इच्छा जताई है।
थॉमस कुक इंडिया ने कहा, “माधवन मेनन ने 17 सितंबर, 2025 को कारोबार समाप्त होने के बाद से कंपनी के गैर-कार्यकारी चेयरमैन और एक निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है।”