मेस्सी के गोल से इंटर मियामी जीता

asw342ewsa

फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका), 17 सितंबर (एपी) स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी ने एक गोल करने के अलावा एक गोल करने में मदद की जिससे इंटर मियामी ने सीएटल सोंडर्स को 3-1 से हराया।

सोंडर्स ने लीग कप फाइनल में 31 अगस्त को इंटर मियामी को 3-0 से हराया था।

मेस्सी ने 12वें मिनट जोर्डी अल्बा को पास दिया जिन्होंने मियामी को बढ़त दिलाई। मेस्सी ने इसके बाद 41वें मिनट में अल्बा के पास पर स्कोर 2-0 किया।

इयान फ्रे ने दूसरे हाफ के शुरुआती मिनटोंमें रोड्रिगो डि पॉल के कॉर्नर पर गोल दागकर मियामी को 3-0 से आगे किया।

ओबेड वर्गास ने 69वें मिनट में सीएटल के लिए सांत्वना गोल दागा।