मुंबई, 16 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार रत्न एवं आभूषण क्षेत्र में कुशल कार्यबल तैयार करने के लिए ‘कौशल विश्वविद्यालय’ में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम शुरू करेगी।
फडणवीस ने यहां जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में रत्न एवं आभूषण प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह क्षेत्र भारत को वैश्विक नेतृत्व दिलाने की क्षमता रखता है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र राज्य कौशल विश्वविद्यालय (एमएसएसयू) में शुरू होने वाले प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम उद्योग के लिए प्रशिक्षित श्रमशक्ति उपलब्ध कराएंगे और निरंतर वृद्धि सुनिश्चित करेंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि नवी मुंबई के महापे में अत्याधुनिक रत्न एवं आभूषण पार्क विकसित किया जा रहा है, जो पेशेवरों और निर्यातकों को सुविधाएं उपलब्ध कराएगा और निर्यात में बढ़ोतरी में सहायक होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार रत्न एवं आभूषण संघ के सहयोग से इस क्षेत्र को अधिक रोजगारोन्मुख बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
फडणवीस ने भारतीय आभूषणों के लंबे इतिहास का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘कई देशों को इसका निर्यात होता है। भारत की इस क्षेत्र में पहले से ही मजबूत वैश्विक उपस्थिति है और सरकार अपनी नीतियों को इसके और अधिक सुदृढ़ीकरण के अनुरूप बनाएगी।’’
मुख्यमंत्री ने उद्योग अनुकूल सुधारों की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य ने लाइसेंसिंग, भूमि अधिग्रहण और अन्य प्रक्रियाओं को सरल बनाया है।
उन्होंने बताया कि मंत्रालय में ‘कारोबारी सुगमता वॉर रूम’ भी स्थापित किया गया है जो सुधारों एवं उनके क्रियान्वयन पर निगरानी रखता है।