पटना, 16 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बिहार में घुसपैठ को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टिप्पणी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ” मुददों से ध्यान भटकाने की रणनीति” के तहत की है।
दरअसल, यादव से यह सवाल किया गया था कि वह पूर्णिया में सोमवार को प्रधानमंत्री की रैली में दिए गए भाषण पर क्या प्रतिक्रिया देना चाहेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री ने विपक्षी दल पर “घुसपैठियों को बचाने और उनका समर्थन करने” का आरोप लगाया था।
प्रधानमंत्री ने यह भी दावा किया था कि घुसपैठ से “जनसांख्यिकीय संकट” पैदा हो गया है और आम लोग “अपनी बहन-बेटियों की इज्जत को लेकर चिंतित” हैं।
अल्पसंख्यकों के बीच लोकप्रिय पार्टी राजद के नेता तेजस्वी ने कहा, “एक क्षण के लिये मान लेते हैं कि बिहार में घुसपैठिए हैं। तो सवाल उठता है कि आप अब तक क्या कर रहे थे? आप 11 साल से केंद्र की सत्ता में हैं। इसके अलावा, बिहार में भी पिछले 20 साल से आपकी (भाजपा-नीत राजग) सरकार रही है।”
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यादव ने सवाल किया कि क्या अब तक राज्य में एक भी घुसपैठिए की पहचान की गई है?
उन्होंने आरोप लगाया, “यह वही डर का माहौल पैदा किया जा रहा है, जो पिछले साल झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान भी बनाया गया था। अब वहां की बात ये लोग भूल चुके हैं।”
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने दावा किया, “घुसपैठ का मुद्दा केवल लोगों का ध्यान भटकाने के लिए उठाया जाता है। राजग को यह अहसास हो गया है कि वह सुशासन देने, लोगों को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और शिकायतों के त्वरित समाधान करने में विफल रहा है।”
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि आगामी चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन राजग को शिकस्त देगा।
उन्होंने कहा, “हम ऐसी सरकार बनाएंगे जो ‘पढ़ाई, दवाई, कमाई, सुनवाई और करवाई’ सुनिश्चित करेगी। मैं बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत इसी संदेश के साथ कर रहा हूं।”