नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) जिनकुशल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (जेकेआईपीएल) आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 116 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी का आईपीओ 25 सितंबर को खुलेगा।
एक सार्वजनिक घोषणा में, कंपनी ने कहा कि उसने आईपीओ के लिए 115 से 121 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। इसके ऊपरी स्तर पर कंपनी मूल्यांकन लगभग 464 करोड़ रुपये बैठता है।
आईपीओ के तहत 86.36 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तक 9.6 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे। आईपीओ 29 सितंबर को बंद होगा। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी 116 करोड़ रुपये जुटाएगी।
जेकेआईपीएल की योजना नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं के वित्तपोषण और सामान्य कंपनी कामकाम के लिए करेगी।
छत्तीसगढ़ स्थित यह कंपनी वैश्विक बाजारों में नई/अनुकूलित और प्रयुक्त या नवीनीकृत निर्माण मशीनों के निर्यात व्यापार में लगी हुई है। यह हाइड्रोलिक एक्सकेवेटर, मोटर ग्रेडर, बैकहो लोडर, सॉइल कॉम्पेक्टर, व्हील लोडर, बुलडोजर, क्रेन और डामर पेवर्स सहित निर्माण मशीनों के निर्यात व्यापार में विशेषज्ञता रखती है।