नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) भारतीय पैरालंपिक समिति के प्रमुख देवेंद्र झाझरिया को विश्वास है कि देश का 73 सदस्यीय दल 27 सितंबर से यहां शुरू हो रही विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 20 से अधिक पदक जीत सकता है।
यह चैंपियनशिप भारत में अब तक का सबसे बड़ा पैरा खेल आयोजन होगा, जिसमें 104 देशों के 2,200 से अधिक पैरा-एथलीट और सहयोगी स्टाफ भाग लेंगे।
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय दल उसका अब तक का सबसे बड़ा दल है।
झाझरिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हमारे दल में 73 एथलीट हैं, जो विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अब तक का सबसे बड़ा भारतीय दल है। यह हमारे देश में पैरा-खेल की प्रगति को दर्शाता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार कोबे में आयोजित की गई चैंपियनशिप में भारत ने 17 पदक जीते थे। इस बार एक मजबूत टीम के साथ, मुझे विश्वास है कि हम 20 पदकों को पार कर लेंगे और घरेलू धरती पर इतिहास रचेंगे।‘‘
भारतीय टीम में अनुभवी और नए खिलाड़ियों का मिश्रण है। स्टार भाला फेंक खिलाड़ी, दो बार के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता और गत विश्व चैंपियन सुमित अंतिल के नेतृत्व वाली भारतीय टीम में प्रवीण कुमार, निषाद कुमार, सिमरन शर्मा, प्रीति पाल, नवदीप, धर्मबीर नैन और प्रणव सूरमा जैसे नामचीन खिलाड़ी भी शामिल हैं।