आंध्र सरकार दो अक्टूबर तक 86 लाख टन पुराने कचरे का निस्तारण करेगी

0
sdr4543ewq

अमरावती, 16 सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने दो अक्टूबर तक 86 लाख टन पुराने कचरे के ढेरों को साफ करके विरासत में मिले कचरे की समस्या से निपटने के लिए एक महत्वाकांक्षी पहल शुरू की है।

नगर प्रशासन और शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव एस सुरेश कुमार ने मंगलवार को यहां कलेक्टरों के एक सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की।

उन्होंने यह भी कहा कि दिसंबर तक 30 लाख टन अतिरिक्त कचरा साफ कर दिया जाएगा।

कुमार ने कहा, ‘‘सरकार ने दो अक्टूबर, 2025 तक 85.90 लाख टन पुराने ढेरों और दिसंबर 2025 तक अतिरिक्त 30 लाख टन कचरे को साफ करके विरासत में मिले कचरे से निपटने की एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है।’’

विरासत में मिला कचरा पुराने नगरपालिका ठोस कचरे को संदर्भित करता है जो कई वर्षों से बिना उचित उपचार के, खुले कूड़ा स्थलों या लैंडफिल में जमा हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *