प्रधानमंत्री ने बिहार में 36,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया

0
cdfr43ews

पूर्णिया (बिहार), 15 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के पूर्णिया जिले में लगभग 36,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की सोमवार को शुरुआत की।

प्रधानमंत्री ने पूर्णिया हवाई अड्डे पर नवनिर्मित टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया। मोदी ने पूर्णिया-कोलकाता मार्ग पर पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई।

समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, कई केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, सांसद और विधायक उपस्थित थे।

मोदी ने भागलपुर के पीरपैंती में 25,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 3×800 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना की आधारशिला रखी। यह राज्य में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा निवेश है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “इसे ‘अल्ट्रा-सुपर क्रिटिकल’, कम उत्सर्जन वाली तकनीक के आधार पर डिज़ाइन किया गया है। यह परियोजना बिजली प्रदान करेगी और बिहार की ऊर्जा सुरक्षा को मज़बूत करेगी।”

प्रधानमंत्री ने 2,680 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कोसी-मेची अंतर-राज्यीय नदी संपर्क परियोजना के प्रथम चरण की आधारशिला भी रखी।

उन्होंने कहा, “यह परियोजना नहर के उन्नयन पर केंद्रित होगी-जिसमें नहर से गाद निकालना, टूटी हुई संरचनाओं का पुनर्निर्माण, और पानी जमने वाली जगह का नवीनीकरण शामिल है। साथ ही, नहर की पानी छोड़ने की क्षमता 15,000 क्यूसेक से बढ़ाकर 20,000 क्यूसेक की जाएगी।”

अधिकारी ने बताया कि इस परियोजना से पूर्वोत्तर बिहार के कई जिलों को सिंचाई विस्तार, बाढ़ नियंत्रण और कृषि लचीलापन का लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने दिन में बिहार में रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया तथा कई रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाई।

उन्होंने बिक्रमशिला-कटेरिया के बीच 2,170 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेल लाइन की आधारशिला रखी।

मोदी ने अररिया और गलगलिया के बीच 4,410 करोड़ रुपये की लागत से बनी नई रेल लाइन का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने अररिया-गलगलिया (ठाकुरगंज) खंड पर एक रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाई, जिससे अररिया और किशनगंज जिलों के बीच सीधा रेल संपर्क स्थापित होगा और पूर्वोत्तर बिहार तक पहुंच में उल्लेखनीय सुधार होगा।

उन्होंने जोगबनी और दानापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की भी शुरुआत की, जिससे अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगुसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली और पटना जैसे जिलों को सीधा फायदा होगा।

सहरसा और छेहरटा (अमृतसर) तथा जोगबनी और इरोड के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई गई।

अधिकारी ने कहा कि ये रेलगाड़ियां विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक एकीकरण को बढ़ावा देंगी।

मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत 35,000 ग्रामीण लाभार्थियों और प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत 5,920 लाभार्थियों के गृह प्रवेश समारोह में भी भाग लिया तथा कुछ लाभार्थियों को चाबियां सौंपीं।

उन्होंने दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बिहार में क्लस्टर-स्तरीय महासंघों को लगभग 500 करोड़ रुपये के सामुदायिक निवेश कोष भी वितरित किए और कुछ क्लस्टर-स्तरीय महासंघों (सीएलएफ) के प्रमुखों को चेक सौंपे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *